
गावां : ईद उल अदहा यानि बकरीद त्यौहार के मद्देनजर गावां में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से गावां पुलिस चौकस है। गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार के नेतृत्व में गावां,पटना, माल्डा, मंझने,बिरने,गदर,एवम् पिहरा समेत अन्य क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया।इस दौरान पुलिस के द्वारा लोगों से शांति पूर्ण माहौल में कुर्बानी का त्यौहार मनाए जाने की अपील की। पुलिस ने आम लोगों से घर पर ही नमाज अदा करने का अपील किया गया।
इस बाबत थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि कहा की फ्लैग मार्च के माध्यम से क्षेत्र के लोगों से अपील किया गया है कि बकरीद का त्योहार शान्ति माहौल में मनाए और ईद का नमाज अपने अपने घरों में ही अदा करें साथ ही कहा हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।