
गिरिडीह : ईद उल अदहा यानि बकरीद त्यौहार के मद्देनजर जिलेभर में शांति व्यवस्था को बहाल रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन चौकस है. गिरिडीह जिले के भी विभिन्न थाना व ओपी में प्रभारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. मुफ्फसिल थाने में थाना प्रभारी विनय राम के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया.

विज्ञापन
इसी तरह नवडीहा ओपी में ओपी प्रभारी सावन कुमार साहू के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान पुलिस के द्वारा लोगों से शांति पूर्ण माहौल में कुर्बानी का त्यौहार मनाए जाने की अपील की. पुलिस ने आमजनों से घर पर ही नमाज अदा करने का आह्वाहन किया.