
गावां : गावां प्रखंड के हटिया मैदान में ओबीसी आरक्षण खत्म करने के खिलाफ एवं NEET के केंद्रीय कोटे में राज्य की सीटों में 27%ओबीसी आरक्षण लागु करने को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा के क्रांतिकारी साथियों नें राष्ट्रव्यापी छात्र युवा विरोध दिवस के रुप में मनाया। कार्यक्रम में बतौर इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य अशोक मिस्त्री एवं प्रखंड अध्यक्ष सकलदेव यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अकलेश यादव एवं संचालन पवन चौधरी नें किया।

विज्ञापन
*नौकरी के वादे कर सत्ता में आयी झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार से युवाओं की उम्मीदें टूट रही हैं – अकलेश यादव*
इंकलाबी नौजवान सभा के जिला कमिटी सदस्य अकलेश यादव नें कहा कि आज लगभग डेढ़ साल से ऊपर हो चुकी है लेकिन झारखंड के आम अवाम को बदले हुए सरकार का कोई फायदा नहीं दिख रहा है। आज भी सरकारी संस्थाओं में पहले की तरह भ्रष्टाचार है जनता को न्याय नहीं मिल पा रही है। हेमंत सरकार नें वादा किया था कि मेरी सरकार बनते ही गरीब झारखंडी परिवारों को सभी सुविधा के साथ आवास के लिए 3 लाख रूपये दूंगा, गरीब घर बनाने के लिए कभी भी कर्ज में नहीं डूबेगा, वह विश्वास और खुशी से अपनी जिंदगी जियेगा। राज्य के बेरोजगार युवाओं में नौकरी के मसले को लेकर लगातार आक्रोश बढता जा रहा है।
मौक़े पर तिसरी प्रखंड सचिव धर्मेंद्र यादव,पवन चौधरी, प्रदीप कुमार,रंजीत कुमार,पिंटू कुमार, सुरेश चौधरी, जितेंद्र कुमार,विकास कुमार, संजय दास,रंजीत राम, विक्रम राम, पंकज कुमार, पवन कुमार समेत दर्जनों क्रांतिकारी नौजवान साथी मौजूद थे।