Samridh Samachar
News portal with truth
- Sponsored -

- Sponsored -

बी एन एस डीएवी की प्रज्ञा नयन का दक्षिण भारतीय फिल्मों में उत्कृष्ट प्रदर्शन ।

166
Below feature image Mobile 320X100

गिरिडीह : बी एन एस डी ए वी पब्लिक स्कूल गिरिडीह की छात्रा प्रज्ञा नयन ने मनोरंजन जगत में अपने अभिनय का लोहा मनवाते हुए हिंदी,ओड़ीसा व कन्नड़ की शार्ट फिल्मों से दक्षिण भारत की मुख्यधारा की फिल्म में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गिरिडीह का नाम रोशन किया है। प्रज्ञा नयन मूल रूप से झारखंड के गिरिडीह जिले के बरमसिया के रहने वाले श्री राजीव रंजन नयन व श्रीमती सीमा सिन्हा की सुपुत्री है। बचपन से ही अभिनय में रुचि रखने वाली प्रज्ञा नयन ने 1999 में कक्षा तीन में बी एन एस डी ए वी पब्लिक स्कूल में प्रवेश लिया। तदुपरांत कक्षा दसवीं 2007 में और बारहवीं 2009 में तथा बी सी ए -2012 में बी एन एस डी ए वी स्कूल, गिरिडीह से उत्तीर्ण किया । उच्च शिक्षा ग्रहण करने के दौरान उन्होंने मलयालम फिल्म के लिए ऑडिशन दिया और चयनित हुई। साल 2017 में दर्शन देवगौड़ा की फिल्म ‘स्केप’ से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की। यह फिल्म 2018 में ओटीटी पर रिलीज हुई। जिसमें उनके अभिनय को काफी सराहा गया। प्रज्ञा की दूसरी फिल्म द्विभाषी प्रोजेक्ट का हिस्सा ‘समरम’ कन्नड़ में ‘संहार’ और तेलुगु में ‘संहारम’ नाम से बनी। यह भी ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। वहीं, दो फिल्में ‘सुवारम’ और ‘चक्रव्यूह’ में काम कर रही है। यह दोनों फिल्में भी जल्द ही रिलीज होगी। प्रज्ञा के अभिनय को देखकर बॉलीवुड के कई निर्देशकों ने उन्हें अपनी फिल्म में काम करने का प्रस्ताव भी दिया है। 

 

क्षेत्रीय निदेशक सह प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड डाक्टर पी हाजरा ने कहा कि प्रज्ञा नयन हमारे विद्यालय की एक होनहार एवं बहुमुखी प्रतिभा संपन्न छात्रा रही। पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ पाठ्य सहगामी गतिविधियाें जैसे खेल तथा अभिनय के क्षेत्र में वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी। डीएवी संस्थान द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में वह हमारे विद्यालय की बॉस्केटबॉल टीम की अच्छी खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। वैसे शिक्षा जगत में हमारे विद्यालय के अनेक छात्र देश विदेश के उच्च संस्थानों में कार्यरत हैं साथ ही अनेक आईएएस आईपीएस अधिकारी के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं।

विज्ञापन

विज्ञापन

खेल जगत में विद्यालय ने अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी भी प्रदेश को दिया है। अब अभिनय के क्षेत्र में हमारे विद्यालय ने प्रज्ञा नयन के रूप में एक प्रतिभा संपन्न कलाकारा देकर कला और सांस्कृतिक मंच पर भी अपना लोहा मनवा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि मैं विद्यालय परिवार की ओर से प्रज्ञा नयन को आशीष देता हूं कि वह एक उच्च कोटि की अदाकारा बने और क्षेत्र के युवा वर्ग को प्रेरित करें। साथ ही मैं उनके माता-पिता को बधाई देता हूं और प्रज्ञा नयन के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

href="https://chat.whatsapp.com/IsDYM9bOenP372RPFWoEBv">

ADVERTISMENT

--------------------- विज्ञापन --------------------- --------------------- विज्ञापन ---------------------

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Before Author Box 300X250