Samridh Samachar
News portal with truth
- Sponsored -

- Sponsored -

दो साल से सांसद अन्नपूर्णा देवी का चेहरा देखना भी लोगों के लिए दुर्लब हो गया है : राजकुमार

175
Below feature image Mobile 320X100

गावां : गावां प्रखंड स्थित गदर पंचायत भवन के मैदान में शनिवार को भाकपा माले पार्टी का 9वां प्रखंड सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पिहरा पूर्वी के पूर्व मुखिया केशो यादव नें पार्टी का झंडा तोलन कर एवं भाकपा माले पार्टी को खड़ा करने वाले सभी दिवंगत शहीद एवं किसान आंदोलन, कोविड काल में शहीद हुए लोगों को याद करते हुए एक मिनट का मौन रखकर की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, जिला सचिव मनोज भक्त एवं प्रवेक्षक पवन महतो उपस्थित थे। इस सम्मेलन में 39 सदस्यीय स्थाई कमेटी बनाई गई। कमेटी में पुनः नागेश्वर यादव को प्रखंड सचिव के पद पर नियुक्त किया गया।
*जनता के सवालों पर जनसंघर्ष तेज करो : राजकुमार यादव*

विज्ञापन

विज्ञापन

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार यादव नें कहा कि क्षेत्र के अंदर आज समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है। ज़ब से क्षेत्र का विधायक बाबूलाल मरांडी और सांसद अन्नपूर्णा देवी बनी है तब से ब्लॉक से लेकर थाने तक लूट मची हुई है। स्थानीय विधायक और सांसद नें गरीबो एवं मजदूरों का वोट बटोर लिया और यहां के जनता के साथ विश्वासघात करने का काम किया है। देश की तानाशाह मोदी सरकार लगातार देश के ऊपर काले कानूनों को थोपने का काम कर रही है। बजट में सारे शिक्षण संस्थान, रेल से लेकर हवाई जहाज तक निजीकरण किया जा रहा है। सरकार रोजगार के प्रति जवाबदेह नहीं है। राशन, किराशन, पेंशन, आवास के सवाल पर और जनता के जनसमस्याओं को लेकर भाकपा माले जनआंदोलन कर किसान, मजदूर, छात्र एवं नौजवान की आवाजों को बुलंद करने का काम करेगी।
मौके पर जिला कमेटी सचिव सकलदेव यादव, प्रखंड सचिव जयनारायण यादव, अशोक मिस्त्री, मुन्ना राणा, अकलेश यादव, बैजनाथ यादव, मंझने मुखिया अजीत चौधरी, शब्दर अली, मुश्किल अंसारी, संजय यादव, संतोष मरांडी, सुरेश दास,अशोक मिस्त्री, अभिमन्यु यादव, अमित कुमार बर्नावाल, कन्हाई राम, पवन चौधरी, आनंदी यादव, मनोज  महेंद्र स्वर्णकार, सुशील कुमार,पिंटू कुमार, गांधी यादव, संजय दास, इन्दरदेव यादव,धनेश्वर यादव समेत कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

href="https://chat.whatsapp.com/IsDYM9bOenP372RPFWoEBv">

ADVERTISMENT

--------------------- विज्ञापन --------------------- --------------------- विज्ञापन ---------------------

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Before Author Box 300X250