
गावां : बीते मंगलवार को प्रखंड अंतर्गत मंझने निवासी सदानंद सिंह की मृत्यु एक जहरीले सांप काटने से हो गई थी। घटना के बाद उनके परिजनों को ढांढस देने पूर्व विधायक राजकुमार यादव पहुंचे। पूर्व विधायक नें कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम और हमारी पार्टी भाकपा माले 365 दिन 24 घंटा हमेशा आपके हर सुख दुःख की घड़ी में खड़ा रहेगी।
सांप काटने से होने वाली मौतों को राज्य आपदा घोषित करें राज्य सरकार – राजकुमार यादव
पूर्व विधायक नें कहा कि सांप काटने से मौत होने पर सरकार परिजनों को मुआवजा राशि देने का प्रावधान करे। सांप काटने से होने वाली मौतों को राज्य आपदा घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के तर्ज पर सर्पदंश के मृतक के परिवार को सरकार की ओर से 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद यहां भी दिया जाए।