
गिरिडीह : शहर के अलकापुरी चौक के समीप द प्लेटिनम जिम की शुरुआत की गई है। सोमवार की शाम इसका विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन अवसर पर पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, चिकित्सक प्रदीप सहाय, अधिवक्ता प्रकाश सहाय, इनर व्हील क्लब की पूर्व अध्यक्षा पूनम सहाय, नीरज शाहबादी आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

विज्ञापन
मौके पर पूर्व विधायक ने फीता काटकर विधिवत जिम का उद्घाटन किया। इस दौरान पूर्व विधायक समेत अन्य अतिथियों ने जिम संचालक शांतनु सहाय को अपनी शुभकामनाएं दी। उद्घाटन अवसर पर रांची, धनबाद व हजारीबाग के बॉडी बिल्डर्स ने बॉडी बिल्डिंग की प्रदर्शनी भी की।
इस बाबत जिम संचालक शांतनु सहाय ने कहा कि गिरिडीह में यह जिम युवाओं के लिए काफी अच्छा साबित होगा। किफायती रेट में यहां अनुभवी ट्रेनरों द्वारा ट्रेनिंग भी दी जाएगी।