
गिरिडीह : सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गिरिडीह के द्वारा लगातार अलग-अलग गतिविधियों के जरिये छात्रों को जरूरी जानकारियां दी जाती है, ताकि छात्र अपने करियर में नित आगे बढ़ सके। इसी कड़ी में सोमवार को सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा एक वेबीनार का आयोजन किया।

विज्ञापन
वेबिनार में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में गिरिडीह श्रम एवं नियोजनलय विभाग के पदाधिकारी प्रकाश बैठा सम्मिलित हुए। बताया गया कि वेबीनार का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को नियोजनालय के बारे में एवं उसकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देना था ।
वेबिनार में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने कई सवाल मुख्य अतिथि के समक्ष रखा तथा सभी सवालों के संतुष्ट जवाब पाकर सभी छात्र छात्राएं प्रफुल्लित नज़र आये। इस दौरान श्री प्रकाश ने छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी। वेबिनार में करीब 300 छात्रों ने भाग लिया