रिश्वत के लालच में सरकारी पेशे को तार-तार कर रहे राजस्व कर्मचारी, गिरिडिह अंचल कार्यालय में हंगामे को लेकर शहर में चर्चा का माहौल

गिरिडीह : अंचल के राजस्व कर्मी इन दिनों अपने सरकारी पेशा को तार तार कर दिया है,गिरिडिह अंचल के कर्मी चंद रुपयों के लालच में भ्रष्टाचार का ऐसा नंगा खेल खेल रहे हैं, कि इसके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। शर्म तो तब आती है जब जिले में बैठे आला अधिकारी भी ऐसे कर्मचारियों के करतूतों को देखने के बाद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं करते।सोमवार को अंचल कार्यालय में जो नजारा देखा गया उससे साफ पता चलता है कि अंचल जाना हो तो जेब में पैसा लेकर ही जाएं।सोमवार को एक महिला के साथ कर्मचारी की बदसलूकी भी चौंकाने वाला है। महिला का आरोप चाहे जो भी हो लेकिन जिस तरह से अंचल कार्यालय में हंगामा हुआ यह सभ्य समाज के लिए किसी हादसे से कम नहीं है।

विज्ञापन
अंचल कार्यालय में पसरे हंगामे को लेकर कहा जा रहा है कि एक महिला एलपीसी लेने के लिए अंचल कार्यालय पहुंची थी,महिला मेहशलुण्डी गांव की रहने वाली बताई जा रही है, जब महिला एलपीसी प्रमाण पत्र लेने हल्का कर्मचारी त्रिभुवन यादव के पास पहुंची तो कर्मचारी ने अपने अंदाज में महिला से पहले रुपए की मांग की इसके बाद आरोपी कर्मी ने सारी हदें तोड़ते हुए महिला से मोबाइल नंबर मांग बैठा, जिस से भड़की महिला ने उस राजस्व कर्मचारी को दावतोड़ थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद वहां हंगामा पसर गया। जिसकी सूचना मुफस्सिल थाने तक पहुंच गई। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस दलबल के साथ अंचल कार्यालय पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल करने लगी।हालांकि दोषी कर्मचारी त्रिभुवन यादव अपने आप को पाक साफ करने में जुटे हैं,उनका कहना है कि महिला पूर्वा ग्रसित भावना से आई थी। महिला ने चेंबर में घुसते ही उनके साथ बदतमीजी करना शुरू कर दिया और कागजात पाड़ने लगी। अंचल कार्यालय में इस तरह के मामले कोई नया नहीं है, समय-समय पर राजस्व कर्मियों के घूसखोरी नीति के कारण हंगामा होता रहता है। गरीब और लाचार जनता इन कर्मचारियों के चक्की में पीसकर लगातार परेशान रहते हैं,कहीं भी शिकायत करने पर कोई सुनवाई जब नहीं होती है,तो हालत हंगामा तक पहुंच जाता है और फिर कर्मचारी अपने मिले अधिकार का उपयोग कर गरीब जनता को झूठे मुकदमे में फंसा देते हैं,कुछ ऐसा ही मामला इस प्रकरण में भी देखने को मिल रहा है,कर्मचारी के द्वारा परेशान महिला के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है।