
गावां : झारखंड सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राज्य में लगाए गए वीकेंड लॉकडाउन का गावां प्रखंड में रविवार को खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई। प्रखंड के गावां, माल्डा व पटना एवं पिहरा बाजार में अधिकांश सभी दुकानें खुली रही। पिहरा के मानपुर बाजार में सब्जी, फल से लेकर सभी गैरजरूरत की दुकानें देर शाम तक खुली रही। यहां खरीदारियों के लिए भारी भीड़ देखी गई। भीड़ इस तरह थी कि मानो अब हमेशा के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन लगने वाला हो एवं कोरोना का कोई भय ही नहीं है।

विज्ञापन
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा शनिवार की रात आठ बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक पूरे राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था। लॉकडाउन के दौरान सिर्फ स्वास्थ्य से संबंधित व दूध की दुकानें खोलने की ही अनुमति दी गई थी। लेकिन गावां प्रखंड में इन तमाम आदेशों का खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई। संपूर्ण लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने में रविवार को पुलिस पूरी तरह से असमर्थ नजर आई।