
गावां : कोरोना के तीसरी लहर की आशंकाओ को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है। तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी सहिया साथी को प्रशिक्षित किया जा रहा है। गुरुवार को गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेरूआ व बादीडीह क्लस्टर के सभी सहिया साथी को कौशल प्रशिक्षण दिया गया। इसमें मुख्य रूप से बिटीटी राजदा खातून उपस्थित थीं। प्रशिक्षण में सहिया को ऑक्सीमीटर, बीपी व डिजिटल थर्मामीटर एवं एंटीजेन किट से कोरोना जांच को लेकर प्रशिक्षित किया गया। बिटीटी राजदा खातून ने कहा कि कोरोना के तीसरी लहर के कयास को लेकर प्रखंड के सभी सहिया साथी को एक पंचायत के दो कलस्टर में बांटकर प्रशिक्षित किया जा रहा है।

विज्ञापन
उक्त प्रशिक्षित सहिया साथी डोर टू डोर अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच करेगी। जांच के दौरान संदिग्ध मिलने पर उन्हें अस्पताल में लाकर बेहतर इलाज किया जाएगा।
मौके पर उर्मिला देवी, कुमकुम देवी, प्रमिला देवी, गिरजा देवी, रीना सिंह, मंजू देवी, किरण देवी, ममता कुमारी समेत कई उपस्थित थीं।