
गिरिडीह : राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि 1 जुलाई को सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है। साथ ही शनिवार शाम 4 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। इसका असर रविवार को सुबह से ही पूरे शहर में दिख रहा है। सड़कें पूरी तरह वीरान है। कचरा वाहन सहित और मेडिकल छोड़कर सभी अपने घरों में हैं।

विज्ञापन
इधर शहर के प्रमुख सब्जी बाजार, मांस-मछली बाजार समेत सभी दुकान प्रतिष्ठान पर ताला लटका है। टावर चौक मकतपुर चौक, बड़ा चौक, भंडारिडीह,पचंबा रोड में दवा दुकान और दूध के बूथ को छोड़ सभी दुकानें बंद रहा।जिस तरह की संजीदगी रविवार को लोग दिखा रहे हैं, ऐसे ही संजीदगी अन्य दिनों में दिखाएं और अनावश्यक घर से बाहर ना निकले तो करोना की तीसरी लहर से निपटने में आसानी होगी।