
सरिया(गिरिडीह) : सरिया बाजार स्थित हटिया रोड के किनारे अंकित स्टोर के गोदाम में मंगलवार की रात आग लग गयी। अगलगी की इस घटना में 3 गौदाम में रखा करीब 4 लाख का सामान जलकर राख हो गया।

विज्ञापन
घटना के संबंध में स्टोर संचालक पीयूष कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम 4 बजे दुकान बंद कर वे चले गए थे। इसके बाद देर रात लगभग 12:30 बजे उनके गोतिया के सदस्यों ने उनके गोदाम में आग लगने की सूचना दूरभाष पर दी। सूचना पाकर दुकान मालिक व अन्य पड़ोसी उठे। जिसके बाद काफी प्रयास के बाद लगभग 3 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। भुक्तभोगी ने बताया कि अगलगी इस घटना 4 लाख के सामान जल कर बर्बाद हो गए।
इधर घटना की सूचना पाकर सरिया पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची तथा जांच में जुट गई आग लगने के कारणों की संभावना शॉर्ट सर्किट जताई जा रही है।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

