
गावां : गावां प्रखंड अंतर्गत पिहरा पूर्वी पंचायत के पारघाघरा में सोमवार को इस्लामिया इस्लाह कमेटी के बैनर तले वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मुस्लिम समुदाय के 18 से 45 आयुवर्ग के सैकड़ों लोगों ने सपरिवार के साथ वैक्सीन लिया। मौके पर कमेटी के सचिव महताब सिद्दकी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के अधिकांश लोग कोरोना टीका लेने से परहेज कर रहे थे। जिसे इस्लामिया इस्लाह कमेटी के माध्यम से पिछले एक सप्ताह से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

विज्ञापन
उन्होंने बताया की आज जागरूकता के कारण सैकड़ों लोगों ने वैक्सीन लिया है। कहा कि वैक्सीनेशन से स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। वैक्सीन कोरोना से बचाव में क्षमता रोधक व कारगर है। बता दें कि उक्त शिविर स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर कमेटी के बैनर तले आयोजन कर सभी को वैक्सीन दिलवाया गया है।