
गावां : गावां प्रखंड में लगातार पांच- छह दिनों से रुक रुक कर हो रही वर्षा से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वर्षा से खेत, तालाब, नदी आदि जलमगन हो गया। वर्षा से प्रखंड स्थित सेरूआ से डाबर जोड़ने वाली कच्ची सड़क पानी की तेज रफ्तार में बह गया। बता दें कि सेरूआ से डाबर गांव जोड़ने वाली कच्ची सड़क नदी के तेज बहाव में कई जगह टूट कर बह गया। इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग डाबर जाने के लिए इसी कच्ची सड़क का प्रयोग करते हैं। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि सेरूआ से डाबर गांव को पीसीसी पथ से जोड़ने के लिए कई बार विधायक, सांसद एवं एसडीएम को आवेदन दिया गया है। लेकिन आजतक सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है। यहां पर पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं होने से हर बरसात में यह गांव के कच्ची सड़क टापू बन जाता है। सेरूआ से डाबर गांव जाने के लिए आजतक सड़क नहीं बनाया गया है। वोट के समय में सभी नेता बड़े बड़े आश्वासन देकर चले जाते हैं कि उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा। बाद में चुनाव जीतने के बाद वे सभी वादों को भूल जाते हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र ही सेरूआ से डाबर जोड़ने वाली कच्ची सड़क को पीसीसी के रूप में तब्दील करने की मांग की है।
*सड़क निर्माण के लिए विधायक करें पहल : सागर*
इधर, आम आदमी पार्टी के धनवार विधानसभा प्रभारी सागर कुमार चौधरी ने कहा कि स्थानीय सांसद और विधायक को इस दिशा में पहल करने की आवश्यकता है। ताकि लोगों को आवागमन में बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने विधायक से उक्त पथ पर पीसीसी और गार्डवाल निर्माण की मांग की है। कहा कि शीघ्र ही इसपर पहल नहीं किया गया तो यहां के लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।