इंनौस ने देशव्यापी मांग दिवस पर केंद्र सरकार से की मांग एंव जनविरोधी नितियों के खिलाफ इंनौस का मांग दिवस सम्पन्न हुई

गावां : गावां प्रखंड अंतर्गत खरसान पंचायत के ग्राम धनेपुर में शुक्रवार को देशव्यापी मांग दिवस एंव केंद्र सरकार के जनविरोधी नितियों के खिलाफ मांग सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कमेटी सदस्य सह इंनौस प्रखण्ड अध्यक्ष सकलदेव यादव उपस्थित थे। अध्यक्षता इंनौस पंचायत सचिव संजय दास एवं संचालन प्रखंड कमेटी सदस्य मुश्लिम अंसारी नें किया।

विज्ञापन
इंनौस प्रखंड अध्यक्ष सकलदेव यादव नें कहा कि केंद्र सरकार की लापरवाही के कारण आज लाखों लोगों की जान चली गई। यदि सही समय पर केंद्र सरकार के द्वारा दवाइयां, ऑक्सीजन एवं वेंटीलेटर का उपलब्ध किया गया होता तो आज लाखों लोगों की जान बच सकती थी। ज़ब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से देश को गर्त में धकेलने का काम किया जा रहा है। आज देश के अंदर लाखों लोगों का रोजगार छीना गया, संविधान को खत्म करने की साजिश किया जा रहा है। आज़ देश के अंदर तानाशाही फांसीस्ट वादी सरकार चल रही है जो देश के लिए कहीं से सही नहीं है। उन्होंने राज्य सरकार से दवाइयां, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, केंद्र वा राज्य के नौकरियों के खाली पड़े सभी पदों को अविलंब भरने, पेंडिंग नियुक्तियों को एक महीने में पूरा करने रोजगार वा स्वास्थ्य के मशले पर योजना बनाने की मांग की। वहीं प्रत्येक प्रवासी मजदूरों को 10 हजार रु प्रति माह देने की गारंटी, जिन गरीबो का राशन कार्ड नहीं बना है वैसे लोगों को चिन्हित कर राशन कार्ड बनाकर वैसे लोगों को राशन देना सुनिश्चित करें।
मौके पर सबीर अली, मोहन भुईया, मो तसलीम, मो तोसीफ, पंकज कुमार, मो इस्तीयक, मो मुस्ताक, समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।