
गिरिडीह : कोरोना महामारी से फिलहाल कुछ राहत जरूर मीला है लेकिन कोरोना वायरस के कुछ मामले आज भी समाने आ रहे है,ऐसे हालात में जरा सी लापरवाही घातक सिद्ध हो सकता है। राज्य सरकार ने कुछ शर्त के साथ लॉकडाउन में छूट दी है। बाहर निकलने वाले लोगों को लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। साथ ही साथ सोशल डिस्टेंस का भी पालन करने को कहा गया है।लेकिन सरकार व जिला प्रशासन के आदेश को धत्ता बताते हुए लोग मास्क फ्री होकर घुमाने लगे है और ना ही सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं। बगैर मास्क लगाए लोग दुकानों, मॉल व सड़क पर बड़े ही आराम से घूमते नजर आ रहे हैं।

विज्ञापन
इस बाबत बगैर मास्क लगाए घूमने वाले लोगों से पूछा गया तो वे लोग अलग-अलग बहाना बनाते दिखे। जहां एक और कुछ लोग मास्क कहीं गिर जाने की बात कही तो दूसरी ओर कुछ लोग सांस लेने में तकलीफ होने का हवाला दिया। आश्चर्य की बात तो यह है कि विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात किया गया है। इसके बावजूद ऐसे लोगों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।लेकिन सबसे बडी खुद को जागरूक करना जरूरी है,अन्यथा लापरवाही के कारण कोरोना जैसी महामारी दुवारा लौटा तो फिर से हमें घरों में रहना पड़ेगा और इसकी त्रासदी को झेलना पड़ सकता है।