
मुफस्सिल थाना पुलिस ने खदेड़ कर मछली मार रहे लोगों को भगाया

विज्ञापन
गिरिडीह : कारोना महामारी में सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनियाडीह में रविवार को सैकड़ों लोग मछली मारने के लिए एक तालाब के किनारे पहुंच गए,जिसकी भनक लगते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर लॉक डाउन का उल्लंघन कर मछली मारने वाले लोगों को खदेड़ कर घर भगाया।
सरकार के द्वारा वीकली लॉकडाउन के अंतर्गत रविवार को राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन है बावजूद नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सैकड़ों लोग तालाब के किनारे मछली मारने के लिए जुट गए।जिसे मुफ्फसिल थाना पुलिस ने गंभीरता से लिया है इस बाबत पुलिस ने बताया कि गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।