
जमुआ : रविवार रात लगभग 11 बजें जमुआ गिरिडीह मुख्य मार्ग पराखारों के पास चावल लदा अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गई मिली जानकारी के अनुसार चावल लदा ट्रक गिरिडीह से जमुआ की और जा रहा था वहीं चालक को अचानक नींद आ गई अनियंत्रित होकर पराखारों के पास ट्रक पलट गई.

विज्ञापन
वहीं हो हल्ला सुनकर मोके पर ग्रामीण पहुंचे और ड्राइवर को सही सलामत बचा लिया गया ।