
गिरिडीह : विधायक सुदिव्य कुमार ने बुधवार सदर अस्पताल में दो सौ ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड के वार्ड का शिलान्यास किया. इस संबंध में विधायक श्री सोनू ने बताया कि विधायक निधि से उक्त कार्य किया जा रहा है. बताया कि कोरोना संक्रमण के तिसरे लहर को देखते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त करने लगातार कार्य कर रहे हैं.

विज्ञापन
इसी गिरिडीह के सदर अस्पताल में इसका शिलान्यास किया गया. बताया कि महामारी को रोक पाना किसी के बस की बात नहीं है. लेकिन इसके रोकथाम को लेकर प्रयास करना काफी जरूरी है. कहा कि राज्य सरकार जनता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसे लेकर गंभीर है.