
भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद
सरिया : अवैध शराब कारोबार संचालन की सूचना पर सरिया पुलिस ने छापेमारी कर बड़े पैमाने पर शराब की खेप को बरामद किया है। शनिवार को सरिया/बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।

विज्ञापन
उन्होंने बताया कि बड़े पैमाने पर अवैध शराब कारोबार के संचालन की सूचना मिल रही थी। सूचना पर सत्यापन कर थाना स्तर पर टीम गठित कर लुधियानो गांव में छापेमारी की गई। जहां 60 लीटर आर एस, इंटीरियर ब्लू 40 लीटर, 400 लीटर कच्चा शराब, स्प्रिट 150 लीटर, 3 हजार खाली बोतल, झारखंड एक्साइज, रॉयल ब्लू, मेक डौनल्ड, इंटीरियर ब्लू का स्टीकर बरामद किया गया। हालांकि कार्रवाई के दौरान धंधेबाज मौके से भाग खड़े हुए।
एसडीपीओ श्री आलम ने बताया कि धंधेबाजों को चिंहित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि क्षेत्र में अवैध कारोबार का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।