
गिरिडीह : गावां प्रखंड स्थित नगवां की एक महिला ने जमीन विवाद में मारपीट व छेड़खानी का आरोप लगाकर गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। महिला का आरोप है कि वे गावां थाना में जमीन कब्जा किए जाने की शिकायत करके लौट रही थी। आते समय जमीन पर घर बनाने का बीडीओ मेरा भगीना संदीप कुमार बनाने लगा।

विज्ञापन
अचानक सुनील कुमार यादव अनील कुमार यादव, झगरू महतो,उर्मिला देवी,आदि लाठी डंडा से मार-पिटाई करने लगे।इस दौरान अनील यादव मेरे कपड़े को फ़ाड़ दिया जिससे में अर्घनग्न हो गयी। उक्त सभी आरोपी मेरे बाल पकड़कर जमीन पर घसीटने लगे। थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर गावां थाना में कांड संख्या 47/21 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है