
गावां : थाना पुलिस ने ईद के त्योहार पर विधि व्यवस्था को ले गावां, माल्डा, पिहरा, खरसान, गदर, गड़गी, व मंझने समेत कई गांवों का दौरा कर ईद के अवसर पर विधि व्यवस्था का जायजा किया। इस दौरान उन्होंने समाज के प्रबुद्ध लोगों से मिलकर महामारी के मद्देनजर व सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत घर में ही नमाज पढ़ने की कड़ी हिदायत दी।

विज्ञापन
कहा कि संक्रमण को लेकर इस बार सामूहिक जुम्मा पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि ईद के अवसर पर कानून व्यवस्था व सरकारी गाइडलाइन के उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।