
गिरिडीह : कोरोना संक्रमण काल में इम्यूनिटी बढाने के लिए फलों का सेवन करने कहा जाता है.लेकिन गिरिडीह के बाजारों में आम, सेब, अनानास, माल्टा, कीवी, केला की बढ़ती कीमतें आम लोगों से पहुंचकर दूर हो गई है माहे रमजान का मौका होने के कारण फलों की बिक्री खूब होती थी लेकिन इस बार कोरोना काल में फलों के दामों में जिस प्रकार उछाल लाया है,रोजेदार भी ऐसे मंहगे फलों से दूरी बनाए हुए हैं जिस कारण बाजार में फलों की बिक्री ना के बराबर हो रही है।

विज्ञापन
फल बेचने वाले कहते हैं पिछले साल भी लॉकडाउन लगा था, लेकिन फलों के किमतों में इतना उछाल नहीं आया था और बिक्री अच्छी थी. लेकिन वर्तमान समय में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और ऊंचे दाम के कारण फलों की बिक्री पर भी बुरा असर दिखाई दे रहा है. शहर में कोरोना का संक्रमण है, ऐसे में लोग अपने घरों से भी कम निकल रहे हैं, जिसका असर फल बाजार पर भी दिखाई दे रहा है, लेकिन फलों के दाम को लेकर ग्राहक भी मानते हैं कि कीमतें बढ़ी हुई हैं. इसके कारण कम मात्रा में फलों की खरीदारी की जा रही है. गर्मी के मौसम में आम लीची फल बाजार की रौनक होती है, लेकिन इस बार फलों की कीमतों ने फलों की रौनक फीकी कर दी है.