
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मटरूखा पंचायत के बलथरवां जंगल के महुआ पेड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में 35 वर्षीय फुल्मुनी देवी का शव फांसी के फंदे में झुलता मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका का पति का नाम दुर्गा किस्कू बताया जा रहा है फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन जंगल में महिला के शव मिलने को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही है।

विज्ञापन
इधर घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारा,पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।