
गावां : कपड़ा व्यवसाई की कोरोना से वर्दवान में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। बताया जाता है कि गावां के एक 40 वर्षीय व्यक्ति को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी। जिसे गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया और उसका कोविड-19 जांच कराया गया। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे ऑक्सीजन बेड पर रखा गया। लेकिन गुरुवार को स्थिति गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज हेतु कोविड केयर सेंटर गिरिडीह रेफर कर दिया गया,

विज्ञापन
जहां पर वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं मिलने पर परिजन उन्हें नवजीवन नर्सिंग होम ले गए, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण वहां पर भी दो घंटा इंतजार के बाद इलाज नहीं हो पाया। बाद में परिजन बर्दवान में एक अस्पताल में उसे भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर, घटना के बाद परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और गावां में वेंटिलेटर आईसीयू समेत अन्य संसाधनों की उपलब्ध कराने की मांग की है। कहा कि आज गावां में वेंटिलेटर की व्यवस्था होती तो किसी का जान नहीं जाता।