
सरकार द्वारा निर्धारित दर के अनुरूप किया जाऐगाअल्ट्रासोनोग्राफी,नोमोग्राफी और सीटी स्कैन समेत अन्य जांच

विज्ञापन
गिरिडीह : जिला में नागरिकों की सुविधा एवं स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर मंगलवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जिले में अविष्कार डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन फीता काट कर किया। इस दौरान उपायुक्त ने सर्वप्रथम डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले में डायग्नोस्टिक सेंटर के खुलने से यहां के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। जिले में डायग्नोस्टिक सेंटर के शुरू होने से नागरिकों को बाहर जाने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा और सेंटर में सरकार द्वारा तय की गई रेट के अनुरूप ही चार्ज देना होगा।
डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक डाक्टर राकेश कुमार व दिवेन तिवारी ने बताया कि डायग्नोस्टिक सेंटर में अल्ट्रासोनोग्राफी, नामोग्राफी, सीटी स्कैन व अन्य जांच किया जाऐगा। मरीजों को अन्य जिलों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यहां उन्हें हर सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह गिरिडीह ज़िले के लिए एक बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित दर के अनुरूप ही चार्ज लिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि मरीजों को जितनी जल्दी हो रिपोर्ट उपलब्ध कराने का कोशिश किया जाऐगा और कोविड प्रोटोकॉल के तहत डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन किया जाएगा।