
गावां : सतगावां मुख्य पथ पर मंझने गांव के समीप मंगलवार की देर शाम दो बाइक सवार में आमने जोरदार टक्कर हो गई। घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार गिरिडीह निवासी मो सद्दाम पिता मो मस्जिद मियां उम्र (29) वर्ष मंगलवार को सतगावां-गावां मुख्य पथ से होकर अपने घर लौट रहे थे।

विज्ञापन
इसी बीच मंझने के पास एक बाइक सवार से वह टकरा गए। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर प्राथमिक उपचार कराया गया।