Samridh Samachar
News portal with truth
- Sponsored -

- Sponsored -

नगर थाना पुलिस ने साउंड एसोसिएशन के सहयोग से निकाला कोरोना जागरूकता रथ

166
Below feature image Mobile 320X100

गिरिडीह : एक तरफ जहां बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर जिला पुलिस प्रशासन जरूरी एहतियात उठा रही है। वहीं गिरिडीह जिला साउंड एसोसिएशन ने भी शहरी इलाके में जागरूकता का अभियान में अपना योगदान दे रहा है। शुक्रवार को अभियान को लेकर नगर थाना द्वारा जागरूकता वाहन को रवाना किया गया।

बताया गया कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर थाना पुलिस द्वारा साउंड यूनियन के सहयोग से कोरोना जागरूकता रथ को हरा झंडा दिखा कर रवाना किया गया।

बताया गया कि जागरूकता रथ के जरिए लाउडस्पीकर से जागरूकता संदेश को गली-गली तक पहुचाने के साथ जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क भी वितरित किया जाएगा।

विज्ञापन

विज्ञापन

इस बाबत SDPO अनिल सिंह ने बताया गिरिडीह में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा ऐसे में लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।इसके साथ ही अनावश्यक रूप से बाजार निकलने से परहेज करने की जरूरत है।

वहीं यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया ये जागरूकता अभियान नगर क्षेत्र के बाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में भी चलाया जाएगा इसके साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर मास्क भी वितरित किया जाएगा।

मौके पर SDPO के अलावे नगर थाना प्रभारी आर० एन० चौधरी,मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम ,यूनियन के ज़िला अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह,इरफान अंसारी,रवि राम,संजय सिंह,विजय राम,परमजीत सिंह कय्यूम अंसारी,मनीष राम आदि उपस्थित रहे।

href="https://chat.whatsapp.com/IsDYM9bOenP372RPFWoEBv">

ADVERTISMENT

--------------------- विज्ञापन --------------------- --------------------- विज्ञापन ---------------------

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Before Author Box 300X250