
बगोदर : अवैध शराब तस्करी के मामले में बगोदर पुलिस ने कार्रवाई कर भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप को बरामद किया है। इस बाबत बुधवार को क्षेत्र के एसडीपीओ नौशाद आलम ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना पर बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह के नेतृत्व में उन्होंने एक टीम का गठन किया।

विज्ञापन
इसके बाद टीम ने वाहन जांच अभियान चलाकर मंगलवार की देर रात जीटी रोड स्थित गैंडा के पास ट्रक को रोका। जांच में पुलिस ने पाया कि उपर से धान का भूसा से भरा बोरी और अंदर काटून में 215 पेटी शराब लोड था।
एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार किया गया है। जब्त शराब में अरुणाचल प्रदेश का सिंबल लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि जब्त शराब की अनुमानित बाजार मूल्य 14 से 15 लाख है। बताया कि जब्त शराब को धनबाद के बरवड्डा से बिहार के औरंगाबाद ले जाने की तैयारी थी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।