
गिरिडीह : शहरी इलाके के बरगंडा और सिहोडीह चंद्रवंशी नगर में मवेशी ले जाते एक- एक ऑटो को स्थानीय लोगों ने पकड़ा है. मामला गुरुवार की शाम का है. मिली जानकारी के अनुसार सिहोडीह चंद्रवंशी नगर में ऑटो में एक मवेशी को ढककर ले जाया जा रहा था. कुछ युवकों ने शक होने पर ऑटो रोका तो मौके से ड्राइवर ऑटो छोड़ भाग निकला. इसके बाद लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और देखा तो ऑटो में बड़े ही बेरहमी से एक मवेशी को लोड कर ले जाया जा रहा था. इसके बाद फ़ौरन स्थानीय लोगों ने मुफ्फसिल थाने को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ अनिल सिंह व मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मवेशी और ऑटो को कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

विज्ञापन
वहीं दूसरी ओर शहर के बरगंडा में भी स्थानीय लोगों ने एक ऐसे ही ऑटो में मवेशी ले जाते पकड़ा है. इस दौरान मवेशी को उतारकर युवकों ने ऑटो में आग लगाने का प्रयास किया. हालाँकि मौके पर तत्काल नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित युवकों को शांत करवाया.
इस बाबत एसडीपीओ अनिल सिंह ने कहा कि इस तरह से मवेशी ले जाने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. वहीं मौके पर युवाओं से भी कानून हाथ में नहीं लिए जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी जानकारी को लोग पुलिस के साथ शेयर करें. कानून को हाथ में लेने का प्रयास न करें.