
गिरिडीह : बाइक चोरी के मामले में बगोदर पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बीतें 6 मार्च को घाघरा इंटर साइंस कॉलेज के पास एक छात्र की चोरी हुई बाइक के साथ एक बाइक चोर को धर लिया है. इस बाबत गुरुवार को इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी.

विज्ञापन
उन्होंने बताया कि हुलास महतो के द्वारा आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया गया था. वहीं पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी हुई थी. इसी दौरान गुप्त सूचना पर अटका स्थित एक घर में छापेमारी कर बाइक को बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस ने घर के सदस्य श्रीकांत तिवारी को गिरफ्तार किया है. इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि आरोपी ने बाइक चोरी की बात स्वीकार की है. उसे जेल भेज दिया गया है.