
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विश्वासडीह स्थित गांधी स्टील छड़ फैक्ट्री में मंगलवार की देर रात फार्निश ब्लास्ट में एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल मजदूर को स्थानीय नवजीवन नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. फिलहाल मजदूर की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

विज्ञापन
घायल मजदूर छेदी यादव मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अजीडीह का रहने वाला है. इधर मजदूर के परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधक के द्वारा मजदूर का समुचित इलाज नहीं करवाया जा रहा है और ना ही उसकी कोई खोज खबर ली जा रही है.
गौरतलब है कि यह वही फैक्ट्री है जिस पर उड़ीसा से पटना जा रही इंगोर्ड का चोरी का आरोप लगा है. इंगोर्ड चोरी के आरोप में उड़ीसा पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है. फैक्ट्री प्रबंधक पहले से ही विवादों में है. अब मजदूर का इलाज नहीं करवाने पर परिजन भी फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ हमला बोल रहे हैं.