
गिरिडीह : धनवार थाना क्षेत्र के घोड़थम्मा ओपी के ग्राम बसगी के पास बीते 22 फरवरी को महिला सकीना खातून से 50 हजार लूट के मामले का गिरिडीह पुलिस ने उद्भेदन करते हुए एक आरोपी को उड़ीसा जिले के जाजपुर स्थित पुर्वाकोट गांव से गिरफ्तार कर लिया है.
बुधवार को एसपी अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर बताया कि आरोपी को उड़ीसा स्थित उसके गांव से पकड़ा गया है. गिरफ्तार आरोपी माईकल गणपति है. वहीं उसके पास से लूट के 20 हजार नगद व एक मोबाइल बरामद किया गया है. वहीं इसके अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

विज्ञापन
बताया कि 22 फरवरी को बैंक ऑफ इंडिया घोड़थम्मा से सकीना खातून और उसकी बेटी 50 हजार नगद निकाल कर घर जा रही थी. तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने उनकी बेटी के हाथ से पर्स में रखा ₹50000 छीन लिया था. पुलिस ने सकीना खातून के आवेदन पर कांड संख्या 41/ 2021 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ और पुलिस निरीक्षक जमुआ द्वारा एक विशेष टीम गठित कर घटना का अनुसंधान शुरू किया.
अनुसंधान के क्रम में पता चला कि आरोपी सीमावर्ती क्षेत्र उड़ीसा राज्य का रहने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और उसके सहयोगी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.