
ग्रामीण कर रहे हैं आग बुझाने की मांग

विज्ञापन
गिरिडीह : सीसीएल इलाके के बनियाडीह स्थित भदुआ पहाड़ी और आसपास के इलाके में लगी भूमिगत आग तेजी से बढ़ रही है. हालात यह है कि आग अब घनी आबादी वाले हिस्से की तरफ आ रही है. जिससे लोगों में भय का माहौल है. तेज हवाओं और गर्मी से आग बढ़ती जा रही है. लोग खुद बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास में लगे रहे. मगर यह नाकाफ़ी साबित हो रहा है. वहीं अग्निशमन विभाग की टीम भी आग बुझाने में लगी हुई है. लोग सीसीएल प्रबंधन से इस ओर ध्यान देने की मांग कर रहे हैं.
इधर इस मामले में युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा ने कहा कि सीसीएल की अनदेखी के कारण खदान में आग फैलता जा रहा है. जल्द इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है.