
सरिया : थाना पुलिस ने चोरों के एक सक्रिय गिरोह का भांडाफोड़ किया है. इस मामले में रविवार को सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर यह सफलता हासिल की गई है.

विज्ञापन
बताया कि इस मामले में छापेमारी दल ने सक्रिय चोर गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं इनके पास से कांड संख्या 77/21 में चोरी हुए सामानों की बरामदगी की गई है. एसडीपीओ ने कहा कि सरगना का मुख्य आरोपी फिलहाल फरार है, मगर उसके गिरफ़्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
गौरतलब है कि पिछले महीनों में थाना क्षेत्र में चोरी के मामलों में काफी इजाफा हो गया था. रोजाना इलाके में चोरी की वारदात घटित हो रही थी. वहीं पुलिस की पेशानी पर भी बल पड़ा हुआ था. गिरोह का उद्द्भेदन वाकई पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. वहीं आम नागरिकों के लिए भी राहत भरी खबर है. प्रेसवार्ता में एसडीपीओ के अलावे, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.