
सरिया : हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन से एक प्रेमी जोड़े को आरपीएफ ने बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों प्रेमी युगल हजारीबाग हॉस्टल में रहकर पढ़ते थे। पकड़े गए जोड़े में एक 20 वर्षीय युवक व 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा शामिल है।

विज्ञापन
इस बाबत हजारीबाग रोड के निरीक्षक प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात जवानों ने बुधवार की रात दोनों को देखा और संदेह होने पूछताछ की। दोनों के पास से उड़ीसा के पूरी का टिकट था। पूछताछ में दोनों ने कबूला कि पढ़ाई के दौरान दोनों को प्यार हो गया और वे विवाह हेतु जगरनाथपुर जा रहे थे। घटना की जानकारी आरपीएफ के द्वारा परिजनों को दी गई। जिसके बाद परिजन स्टेशन पहुंचे और गवाहों के बीच दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।