
गिरिडीह : पचंबा थाना परिसर में बुधवार को होली और शब ए बारात को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता गिरिडीह अंचल अधिकारी ने किया।बैठक में मुख्य रुप से उप महापौर प्रकाश राम भी मौजूद थे। बैठक में होली और शब ए बारात त्यौहार को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए अंचल अधिकारी गिरिडीह ने कहा कि शहरवासी होली शब ए बारात आपस में मिलजुल कर मनाएं। उन्होंने कहा कि होली हिंदुओं का नव वर्ष का त्यौहार है।लोग पुराने गिले- शिकवे को भुला कर सभी को गले लगाएं। वहीं शब ए बारात मुसलमानों के लिए खुदा की इबादत करने का दिन है ।इस लिये लोग एक दूसरे के सुख शांति के लिए इबादत करें और आपस में मिलजुल कर रहे ।

विज्ञापन
वही पंचबा थाना प्रभारी नितीश कुमार ने कहा की होली और सब्बे बारात को देखते हुए पचंबा पुलिस के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की गई है।पर्व त्यौहार में किसी प्रकार के अशांति फैलाने वालों को पुलिस नहीं बख्सेगी। उन्होंने आम लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की है
बैठक को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने कहा कि सभी पंचबावासी सिपाही से कम नहीं आप बिना वर्दीधारी के सिपाही है और अपने पंचबा क्षेत्र में शांती व्यवस्था बनाए रखने में पुरा सहयोग करें।
बैठक में वार्ड पार्षद अनिल राम, मुखिया प्रतिनिधि शब्बीर अंसारी, प्रधानाध्यापक अशोक मिश्रा समाजसेवी योगेश्वर महथा, परसाटांड़ पंचायत मुखिया निर्मल प्रसाद वर्मा, मुखिया मुमताज अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि ठाकुर दास,राज किशोर पंडित आदि लोग उपस्थित थे।