
सरिया (गिरिडीह) : होटल में शराब बेचे जाने की सूचना पर सोमवार को सरिया एसडीएम सैयद रियाज अहमद ने सरिया एसडीपीओ के साथ थाना इलाके के बागोडीह मोड़ स्थित आनंद होटल एंड रेस्टोरेंट में छापा मारा. छापेमारी के क्रम में होटल से शराब बरामद कर होटल को सील कर दिया गया.

विज्ञापन
इस बाबत एसडीएम सैयद रियाज अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सरिया-राजधनवार रोड स्थित बागोडीह मोड़ के पास आनंद होटल एंड रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जाती है. वहीं होटल की आड़ में शराब भी परोसा जाता है. सूचना के आधार पर एसडीपीओ नौशाद आलम के साथ उक्त होटल में छापामारी की गई. जहां कुछ लोगों के बीच शराब परोसा जा रहा था. वहीं इसके पिछले हिस्से से अवैध शराब भी बरामद की गई है. बताया कि होटल सील कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसके साथ ही एसडीएम ने अन्य दुकानदारों से उन्होंने अपील किया है कि इस प्रकार के धंधे में लिप्त लोग अपनी दुकान का निबंधन करवा लें तथा बार के लिए अनुमति ले लें. अन्यथा उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.