
गिरिडीह : सीआरपीएफ ने शुक्रवार को अपना 82 वां स्थापना दिवस गिरिडीह में रक्तदान कर मनाया. सीआरपीएफ 7 वीं बटालियन के बस पड़ाव कैंप में स्थापना दिवस के मौके पर कमांडेंट भरत भूषण ज़ख्मोला, सहायक कमांडेंट आलोक रंजन ने कैंप कार्यालय में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। वहीं इस मौके पर कैंप में ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में सातवीं बटालियन के 50 जवानों ने रक्तदान किया।

विज्ञापन
इस मौके पर कमांडेंट भरत भूषण ज़ख्मोला ने कहा कि सीआरपीएफ समाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही है, स्थापना दिवस के मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें कैंप के 50 जवान रक्तदान कर रहे हैं।
शिविर को सफल बनाने में सिविल सर्जन डॉक्टर सिद्धार्थ सन्यास,रेड क्रॉस के चेयरमैन मदन विश्वकर्मा,डॉक्टर तारक नाथ देव,सचिव राकेश मोदी चरणजीत सिंह सलूजा,दिनेश खेतान समेत कई लोग मौजूद थे।