
गिरिडीह : गिरिडीह रोटरी और शिवम स्टील कंपनी समूह की तरफ से शिवम स्टील फैक्ट्री में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन क्लब के पदाधिकारियों ने दीप जलाकर किया. शिविर में शिवम समूह के तीनों यूनिट के करीब 400 से अधिक कर्मचारियों और मजदूरों का जांच किया गया. शिविर में शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. एस. के डोकानिया, डा अंकिता सहाय, डॉ. अदिति अग्रवाल राजगढि़या और डॉ. विकास माथुर ने योगदान दिया।इस दौरान शिविर में फैक्ट्री के मजदूरों और कर्मचारियों का ब्लड शुगर के साथ ब्लड प्रेशर और आंखों की जांच की गई ।

विज्ञापन
स्वास्थ्य जांच के बाद चिकित्सकों ने समय-समय पर शरीर जांच कराने का सुझाव दिया । साथ ही चिकित्सकों ने वक़्त पर भोजन करने का भी परामर्श दिया. शिविर को सफल बनाने में रोटरी क्लब के अधयक्ष राजन जैन, सचिव रवि चूड़ीवाला, शिवम समूह के डायरेक्टर प्रमोद अग्रवाल, बिजय सिंह, प्रमोद कुमार समेत क्लब के सदस्यों और कंपनी के पदाधिकारी अजय चौधरी समेत अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका रही