
देवरी : प्रखंड के चतरो पुरनाबाथन में बुधवार को अचानक आग लगने से कार्तिक सिंह,बालेश्वर सिंह,विजय हाजरा और हुबलाल हाजरा का दुकान समेत दुकान में रखी खाद्यसामग्री जलकर राख हो गई। अगलगी की इस घटना में कार्तिक सिंह ने करीब 4 लाख, बालेश्वर सिंह का 2 लाख,विजय हाजरा का 3.50 लाख और हुबलाल हाजरा ने 1.50 का नुकसान बताया। घटना के भुक्तभोगी दुकानदारों ने सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है।

विज्ञापन
भुक्तभोगियों ने आपसी दुश्मनी में आग लगाने का आरोप लगाया है। इधर सूचना पाते ही देवरी अंचल अधिकारी रमेश कुमार यादव, थाना प्रभारी संतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया। मौके पर अंचल अधिकारी रमेश कुमार यादव के द्वारा तत्काल खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही और जांचोपरांत सरकार की ओर से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
जिप सदस्या मीरा तिवारी ने भी पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाते हुए उच्च अधिकारियों से देवरी प्रखंड में एक अग्निशमन की गाड़ी की मांग की है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि लिखित आवेदन मिलने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।