
गावां : कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन द्वारा गठित बाल पंचायत बगदेडीह,भेलवा और परसौनी बाल पंचायत को जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र चौधरी, पटना मुखिया मालती देवी एवं बादीडीह पंचायत के उप मुखिया अशोक कुमार यादव ने संयुक्त रूप से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
बाल पंचायत के बच्चों को बादीडीह पंचायत के उप मुखिया अशोक यादव, पटना की मुखिया मालती देवी और अन्य अतिथियों ने माला पहनाकर स्वागत किया,तीनों बाल मित्र ग्रामों के बच्चों को प्रमाण पत्र और खेल सामग्री प्रदान किया गया।

विज्ञापन
इस बाबत जिप सदस्य राजेन्द्र चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि सुदूरवर्ती गांवों में बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा, सामाजिक न्याय और बाल मित्र ग्रामों के चहुमुखी विकास के लिए सत्यार्थी फाउंडेशन के लोग जो कार्य कर रहे हैं। यह बहुत की काबिलेतारीफ है, हर माह इनके कार्यकर्ता सुदूरवर्ती गांवों की जनसमस्याओं को चिंहित कर हम लोगों तक पहुंचाते हैं, जो सही मायने में बहुत ही महत्वपूर्ण काम है। मैं बाल पंचायत को हर सम्भव मदद करता रहूंगा। बाल विवाह,बाल व्यापार और बाल मजदूरी हम कदापि नहीं होने देंगे।
उदय राय ने कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के इतिहास और बाल मित्र ग्राम परियोजना के उद्देश्य की जानकारी लोगों के बीच साझा किया। बाल मित्र ग्राम परसौनी मुखिया धर्मेन्द्र रविदास ने बताया कि हम लोग कर्तव्यनिष्ठा और जवाबदेही के साथ मिलकर काम करते रहेंगे ,बाल श्रम मुक्त समाज भाई साहब का नारा है जिसे हम लोग मिलकर पूरा करेंगे। समारोह का संचालन सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी और धन्यवाद ज्ञापन भीम चौधरी द्वारा किया गया।
मौके पर जिप सदस्य राजेन्द्र चौधरी,पटना मुखिया मालती देवी,बादीडीह उप मुखिया अशोक कुमार यादव,रामविलास सिंह,कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के जिला समन्वयक मुकेश तिवारी,सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी,उदय राय,सुरेंद्र पंडित,मो.आरिफ़ अंसारी,कृष्णा पासवान,विरेन्द्र यादव,सुरेंद्र कुमार सिंह,श्रीराम कुमार,विक्कू कुमार,भीम चौधरी,अमित कुमार,शिवशक्ति कुमार,तीनों बाल मित्र ग्रामों के नव निर्वाचित प्रतिनिधि,समूहों के लोग,बच्चे और सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए लोग शामिल थे।