
गिरिडीह : नगर निगम के सफाई कर्मी शुक्रवार को एरियर भुगतान और रिटायर कर्मियों के पेंशन की मांग को लेकर अचानक ही नगर निगम के उप नगर आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गए. जिसके बाद शहर की साफ सफाई ठप हो गया. धरना पर बैठे सफाई कर्मियों ने इस दौरान जमकर हंगामा भी किया.

विज्ञापन
धरना की सूचना मिलते ही कर्मचारी नेता अशोक सिंह,लखन हरिजन समेय अन्य नेता भी धरना स्थल पर पहुंच गए इसके बाद उन्होंने नगर निगम के उप नगर आयुक्त से वार्ता कर कर्मियों की समस्या उनके समक्ष रखी. वार्ता में सामने आया कि निगम की आर्थिक हालत खराब रहने के कारण सफाई कर्मियों का पेंशन भुगतान और एरियर का भुगतान लंबित पड़ा है, लेकिन मार्च तक सभी बकाया का भुगतान कर दिया जाएगा. जिसके बाद सफाई कर्मीयों ने धरना समाप्त कर दिया.


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

