
गावां : प्रखंड अंतर्गत माल्डा पंचायत भवन के समक्ष ऐपवा की प्रखंड स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव एवं ऐपवा की राष्ट्रीय परिषद सदस्य जयंती चौधरी मौजूद थी। बैठक में मुख्य रूप से 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की तैयारी को लेकर एवं 15 मार्च को महिलाओं को अपने हक- अधिकार पाने के लिए विधानसभा घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई।
मौके पर ऐपवा नेत्री जयंती चौधरी ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत ठगने का काम किया है। सिर्फ गैस चूल्हा और गैस सिलेंडर बांटने से महिलाओं को सम्मान नहीं मिलेगा। इसके लिए गैस सिलेंडर का दाम कम करना होगा। महंगाई का असर सबसे ज्यादा महिलाओं पर पड़ा है, उनके रसोई पर पड़ा है। सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है, महंगाई कम करने के नाम पर सत्ता पाने वाली मोदी सरकार में महंगाई से जनता त्राहिमाम कर रही है।

विज्ञापन
प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। महिलाओं व बच्चियों के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या हो रही है।साथ ही हमारी संगठन राज्य सरकार से मांग करती है कि माइक्रोफाइनेंस कंपनीयों द्वारा महिलाओ समूहों को जो दिये गए लोन उसे माफ़ करें। इस मांग को लेकर आगामी 15 मार्च को विधानसभा घेराव का कार्यक्रम में राज्य के हर कोने से हजारों महिला विधानसभा की ओर कूच कर विरोध प्रदर्शन करेगी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य महिलाओं और पुरुषों में समानता बनाने के लिए जागरूकता लाना है साथ ही महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।
मौक़े पर राज्य कमिटी सदस्य कौशल्या दास, गांवा प्रमुख ललिता देवी, उषा देवी, किरन देवी, मंजू देवी, जासो देवी,आरती देवी, कबिता देवी, रुकसाना खातून, रोशन खातून, जुवेदा प्रवीण, जाविदा खातून समेत सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थे।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

