
गिरिडीह : जिला भाकपा माले के द्वारा सोमवार को झंडा मैदान में पेट्रोलियम पदार्थ और बढ़ती रसोई गैस की कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव और गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार डीजल पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है. जिससे देश की जनता महंगाई के बोझ तले दबे जा रही है.

विज्ञापन
उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम कंपनियों को केंद्र सरकार द्वारा देश की जनता को दोहन करने की खुली छूट दी गई है. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि देश की जनता को अच्छे दिन का सपना दिखाकर मंहगाई तले दाबने का काम कर रही है.
पुतला दहन कार्यक्रम में भाकपा माले के निशांत भास्कर, संजय यादव, कामेश्वर कुमार, मोहम्मद राजू, मोहम्मद हसनैन रजा, सनातन साहू, सोनू रवानी, सूरत स्वर्णकार, राजू सिंह आदि मौजूद थे.