
सरिया : थाना क्षेत्र के रतनाडीह में शुक्रवार की देर रात राजमोहन मिस्त्री के मकान में अगलगी की घटना ही गई. आग की लपटों के बीच जब घर वाले जगे तो आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. इसके बाद घर वालों द्वारा हो हल्ला मचाने पर आस पड़ोस के लोग जगे और मिलकर आग बुझाई. हालाँकि तब तक बाइक, बर्तन समेत तकरीबन हजारों की सम्पत्ति जलकर खाक हो गई.

विज्ञापन
इधर घटना की जानकारी के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि पीड़ित राजमोहन मिस्त्री के पास पहुंचे और हर संभव मदद का भरोसा दिया.


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

