गावां : प्रखंड स्थित खरसान पंचायत के डेवटन में बुधवार को सूर्यवंशी राजपुत क्षत्रिय घटवाल विकास समिति का नौवां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश सिंह व संचालन सन्यास सिंह ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टिकैत भवानी सिंह, जिला उपाध्यक्ष वासुदेव प्रसाद सिंह, भागीरथ सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां दुर्गे की वंदना व दीप प्रज्वलन कर किया गया। मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत, नृत्य, एकांकी आदि भी प्रस्तुत किया गया।
मौके पर विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथियों ने कहा कि किसी भी समाज के विकास में शिक्षा का महत्त्वपूर्ण स्थान होता है अत: समाज के लोग अपने बच्चे बच्चियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी नशे का शिकार हो रहे हैं जो भविष्य के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। वक्ताओं ने विधवा विवाह, सामाजिक कुरितियों, दहेज प्रथा आदि के उन्मुलन पर भी विशेष जोर दिया।
मौके पर मदनमोहन सिंह, विश्वनाथ सिंह, टिकैत वासुदेव सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए, जबकि मौके पर रवीन्द्र कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, सुधीर सिंह, कमल किशोर सिंह, दिलीप सिंह करण सिंह, गौतम सिसोदिया, नवीन सिंह, प्रदीप सिंह, सत्यनारायण देव, विनय सिंह, शंकरध्वज सिंह, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।