
गावां : थाना क्षेत्र के बेलाखुट्टा में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। घटना में एक महिला समेत सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसमें एक वृद्ध समेत दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इधर घटना के बाद दोनों पक्ष के लोगों ने गावां थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
प्रथम पक्ष के प्रमिला देवी पति शंकर यादव का कहना है कि पड़ोस के ही राधे प्रसाद यादव, लखन यादव, रमेश यादव सुबोध यादव आदि मेरे जमीन पर जबरन काम कराने लगा, जिसका वे सभी लोग विरोध किया तो घर में घुसकर मेरे बेटे संतोष कुमार, बजरंगी यादव व पति के साथ लाठी डंडे से मारपीट करने लगा। जब मैं उसे बचाने के लिए गई तो मुझे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया।

विज्ञापन
जबकि दूसरे पक्ष के राधे प्रसाद यादव पिता स्व छोटू महतो का कहना है कि प्रमिला देवी मेरे जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। जिसका मापी भी हुआ है। इसमें मेरा कुछ हिस्सा उसके घर में पड़ता है। जिसपर हमलोग उसे खाली करने के लिए बोले तो कहा कि नहीं खाली करेंगे, जो करना है कर लो और वे लोग अचानक लाठी डंडे से मारपीट करने लगा। जिससे मेरा माथा फट गया है और मेरा भाई लखन प्रसाद यादव, बेटा रमेश यादव आदि भी जख्मी हो गए।
इसी बीच झगड़ा शांत कराने पहुंचे हमारे एक रिश्तेदार सुबोध कुमार भागवत को भी उनलोगों ने मारकर जख्मी कर दिया।
इधर, थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने कहा कि आवेदन मिला है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है।