
गिरिडीह : नगर थाना के समीप मंगलवार की सुबह अचानक एक मालवाहक धू-धू कर जल उठी. घटना के बाद थोड़ी देर के लिए वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने अग्निशमक विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाया. हालाँकि तबतक मालवाहक का अधिकांश हिस्सा जल चुका था.

विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार स्क्रैप लदे वाहन को काफी पहले पुलिस ने जब्त किया था. जिसके बाद वाहन थाना के समीप खड़ी थी. आशंका जताई गई कि पास स्थित कूड़े के ढेर को जलाने के के दौरान वाहन में आग लग गई होगी.